Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : दो दिवसीय संतमत सत्संग संपन्न, स्वामी प्रमोद बाबा ने दिए मोक्ष के उपदेश


सुपौल। जिले के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 11 में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का शनिवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर कुप्पाघाट के स्वामी प्रमोद बाबा ने प्रवचन में जीवन की पवित्रता और मोक्ष प्राप्ति के मार्ग पर प्रकाश डाला। स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि मन, वचन और शरीर के विकारों से रहित व्यक्ति ही मोक्ष प्राप्त कर सकता है। उन्होंने आक्रोश, लोभ, भय और अहंकार जैसी कमजोरियों पर विजय पाने का आह्वान किया। बाबा ने कहा कि अहंकार मानव जीवन को नष्ट कर देता है और इससे उत्पन्न गुस्सा जीवन में अशांति का कारण बनता है।

उन्होंने बताया कि जीवन की पवित्रता के लिए ब्रह्मचर्य का पालन और मोह-माया से मुक्त रहकर ईश्वर की भक्ति करना आवश्यक है। उन्होंने सत्संग की महत्ता बताते हुए कहा कि सत्संग सुनने से सभी कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति को ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग मिलता है।

बाबा ने कहा कि वर्तमान समय में लोग भौतिक सुख के पीछे भाग रहे हैं, जो उन्हें ईश्वर से दूर कर रहा है। उन्होंने लोगों को झूठ, चोरी, नशा और पाप से बचने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि राग-द्वेष से मुक्त व्यक्ति ही ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। समापन समारोह के दौरान आध्यात्मिक भजन-कीर्तन, स्तुति और सत्ग्रंथ वाचन का आयोजन किया गया। भव्य भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं