Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान सुपौल में विरोध प्रदर्शन करेगा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता : लक्ष्‍मण



सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा को लेकर सुपौल में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 20 जनवरी 2025 को सुपौल में महादलित बस्तियों का दौरा करेंगे।

श्री झा ने इस यात्रा को "ढकोसला यात्रा" करार देते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक प्रचार का माध्यम है। उन्होंने कहा कि महादलित बस्तियों और गरीबों के बीच अब तक कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई भूमिहीन परिवारों को अभी तक 5 डिसमिल जमीन का पर्चा तक नहीं मिला है।

युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। ताकि महादलित बस्तियों और गरीबों की समस्याओं को सीधे उनके सामने रखा जा सके। झा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं दिया गया, तो 20 जनवरी को सुपौल के गांधी मैदान से समाहरणालय मुख्य द्वार तक विशाल विरोध मार्च निकाला जाएगा।

प्रदेश सचिव श्री झा ने दावा किया कि इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विरोध के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें महादलित बस्तियों की समस्याओं और भूमिहीन परिवारों के मुद्दों को विस्तार से दर्शाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं