Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : पौष पूर्णिमा के अवसर पर लगा भव्‍य मेला, दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु



सुपौल। छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत स्थित 43 आरडी कोसी मेन कनाल पर सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्थानीय और दूरदराज के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में पवित्र स्नान कर माता कोशिकी की पूजा-अर्चना की और मेले का आनंद उठाया।

स्थानीय पंडित गुड्डू झा के अनुसार, बलुआ पंचायत में 43 आरडी कोसी मेन कनाल पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर यह मेला कई वर्षों से आयोजित हो रहा है। यह मेला स्थानीय लोगों के सहयोग और उनकी भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। मेला कमिटी के अध्यक्ष पप्पू पासवान, सचिव लेखानंद पासवान, और कोषाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि मेले को देखने के लिए आसपास के कई इलाकों से लोग यहां आते हैं।

मेले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे मेले में किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके। मेला क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगीं, जहां जलेबी की जमकर बिक्री हुई। मेले में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। मेला आयोजन में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही। मेले को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं