सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सुपौल जिले का दौरा करते हुए समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया और नई योजनाओं की घोषणा भी हुई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर नल का जल, हर खेत तक सिंचाई का पानी, पंचायत सरकार भवन निर्माण, और जीविका समूहों के गठन सहित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति का विवरण प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं:
1. वीरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा, जिससे छोटे विमानों का संचालन पटना, लखनऊ, बनारस जैसे शहरों के लिए होगा।
2. त्रिवेणीगंज और पिपरा बाजार में बाईपास निर्माण किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
3. सिमराही बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण एनएच-27 जंक्शन पर किया जाएगा।
4. वीरपुर में निबंधन कार्यालय की स्थापना की जाएगी।
5. बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार और मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण होगा।
6. सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
7. सुरसर नदी का चैनलाइजेशन और क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत छातापुर एवं त्रिवेणीगंज में की जाएगी।
8. सुपौल में नया बस स्टैंड का निर्माण होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास की गति को तेज करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 9 लाख सरकारी नौकरियां और 24 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक 12 लाख नौकरियां और 34 लाख रोजगार दिए जाएं।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 50% आरक्षण, साइकिल योजना, पोषाक योजना, और जीविका समूहों की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान और स्पोर्ट्स क्लब के गठन के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोसी क्षेत्र के पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। सुपौल जिले में 805 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण हो रहा है। साथ ही, यहां 39 पंचायत सरकार भवन बन चुके हैं और शेष का कार्य जून 2025 तक पूरा होगा।
बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक रामविलास कामत, वीणा भारती और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं