सुपौल। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने अनूपलाल यादव महाविद्यालय सहित नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों और सड़कों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने महाविद्यालय प्रांगण में बने तालाब के सौंदर्यीकरण का निर्देश प्राचार्य को दिया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र की सीमा का जायजा लेते हुए सरकारी भवनों और सड़कों की रंगाई-पुताई एवं सौंदर्यीकरण के आदेश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए संभावित हेलीपैड स्थलों का भी निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल के आसपास और नगर क्षेत्र में मौजूद अस्थायी अतिक्रमण को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह और प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिले में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि सभी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं, ताकि मुख्यमंत्री की यात्रा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं