सुपौल। त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां गांव स्थित समधिनिया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार गिट्टी लोड एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और खुद सड़क से नीचे खाई में पलट गया।
मृतक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 निवासी भोगेंद्र यादव के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है। बबलू अपनी 21 वर्षीय बहन खुशबू कुमारी को बाइक पर बैठाकर त्रिवेणीगंज से जदिया स्थित एक निजी कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक खलासी चला रहा था, जिसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। घायल खुशबू कुमारी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बबलू कुमार अविवाहित थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां उनके कंधों पर थीं। वह ट्यूशन पढ़ाने के साथ खुद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं