Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल की बालिका कबड्डी टीम ने संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीता खिताब

             

सुपौल। एकल अभियान यूथ क्लब द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह 2025 में सुपौल की बालिका वर्ग कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। कुश्ती प्रतियोगिता में सुपौल के विकास कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विजेता का खिताब हासिल किया।

यह प्रतियोगिता रविवार को सीतामढ़ी जिले के प्लस टू सरयू उच्च विद्यालय सुरसंड में आयोजित हुई, जिसमें दस जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन किया गया।

सुपौल की बालिका कबड्डी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज पहना। टीम में अंजली कुमार, शालू, रेशम, गुड़िया, बेबी, लक्ष्मी, साबित और गीता शामिल थीं। उनकी जीत पर जिले भर में खुशी का माहौल है।

विजेता टीम और खिलाड़ियों को सुपौल अंचल अध्यक्ष डॉ. राजा सिंह ने सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एकल अभियान वंचित समाज के बच्चों के बीच शिक्षा और खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर मंटू कुमार सिंह, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, नारायण कुमार राय, रंजीत, ललन, लक्ष्मी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सुपौल की इस सफलता ने जिले को गर्वित किया है और प्रतिभागियों की मेहनत व लगन को सराहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं