सुपौल। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत पहुंचे। जहां ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने दल की समस्याओं को विस्तार से रखा।
उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य पिछले कई वर्षों से थानाध्यक्ष के निर्देश पर शांति व्यवस्था कायम करने और प्रशासन का सहयोग करने में जुटे हैं। हालांकि, इसके एवज में कुछ जिलों में लाठी, टॉर्च और अन्य सामग्रियां प्रदान की जाती हैं और उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है, लेकिन जीविका चलाने के लिए किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी जाती।
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने डिप्टी सीएम से मांग की कि उन्हें दैनिक भत्ता, मानदेय और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि वे अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकें। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों के अंतर्गत कार्य करने वाले सदस्यों को भी इस योजना में शामिल करने की मांग की गई।
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान, प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार, सुभाष पासवान, शंकर कुमार, भोगेश्वर यादव, अभिमन्यु कुमार, सोनी कुमारी, मुजम्मिल अमृता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं