सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के सुभाष चौक पर सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नेताजी यूथ क्लब के संयोजक शमीम अख्तर ने की, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन लौकहा के पूर्व विधायक सतीश कुमार साह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने "नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें," "वंदे मातरम," और "भारत माता की जय" के नारों से पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
पूर्व विधायक सतीश कुमार साह ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उनकी संघर्षशीलता और अदम्य साहस आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर किशोरी साह, हिमांशु शेखर, जावेद अनवर, प्रणव राय, धन्नू केसरी, निशांत रंजन, विशाल सागर, संजय मंडल, मनीष गुप्ता, देवेश सिंह, विनोद रजक, राजू शर्मा, अनिल साह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने नेताजी की विचारधारा को आत्मसात करने की शपथ ली। पूरा आयोजन देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं