सुपौल। सुपौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को भारत स्काउट और गाइड कार्यालय द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गया, जिसमें उन्होंने नेताजी की दृढ़ नायकता और उनके द्वारा किए गए बलिदानों को समझा और उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डॉ मेजर शशि भूषण सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की और स्काउट गाइड के बच्चों को देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में करीब 200 स्काउट गाइड छात्रों ने हिस्सा लिया और नेताजी की जयंती को याद करते हुए देश सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मेजर शशि भूषण सिंह, जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा, प्रधानाध्यापक मानिक चंद यादव, एनसीसी ऑफिसर अजय कुमार यादव, सतीश कुमार झा, राजीव रंजन भारती, विद्यापति झा, संजय राम, केशव कुमार मिश्रा, हीरालाल साह, निगम कुमार, अमन कुमार और रजनीश कुमार ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कोई टिप्पणी नहीं