सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों और बिहार उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार सुबह नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 70 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर को कागजी कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सतना बीओपी के क्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 202/2 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से बाइक पर सामान लेकर भारत की ओर आते देखा। जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई, तो एक सफेद बोरे में कुल 70 बोतल (करीब 21 लीटर) नेपाली शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के मनसापुर निवासी 22 वर्षीय शंकर कुमार के रूप में हुई है। तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक और बरामद शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह और बिहार उत्पाद विभाग के एएसआई शिव किशोर मंडल मौजूद थे। टीम की सतर्कता और समन्वय से यह सफलता हासिल हुई।
कोई टिप्पणी नहीं