Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीएम नीतीश कुमार ने रतनपुर पंचायत सरकार भवन का किया वर्चुअल उद्घाटन



सुपौल। प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया। इस दौरान बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में एक करोड़ 35 लाख की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन के बाद पंचायत सरकार भवन का स्थानीय स्तर पर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता ने भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, उपमुखिया संजय यादव, सरपंच कृष्णदेव गोईत, पंचायत के वार्ड सदस्य, वार्ड पंच और संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

मुखिया संतोष कुमार मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया है। कार्य और समय की विवशता के कारण वे यहां नहीं आ सके। अगले आठ दिनों के भीतर सभी विभागों के कर्मी यहां कार्य करना शुरू कर देंगे। इसके बाद पंचायत के लोगों को किसी भी पंचायत से जुड़ी समस्या के लिए प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस पंचायत सरकार भवन में जमीन विवाद जैसे मामलों के साथ-साथ अन्य पंचायत से जुड़े सभी कार्यों का निष्पादन होगा। इससे रतनपुर पंचायत के निवासियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और उनके समय और धन की बचत होगी।

कार्यक्रम में पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों ने शिरकत की। सभी ने इसे क्षेत्र के विकास में एक अहम कदम बताते हुए मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं