सुपौल। जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित सुरसर नदी से मंगलवार सुबह एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर वार्ड नंबर 02 निवासी शिवनाथ ठाकुर के रूप में हुई, जो पिछले तीन दिनों से लापता थे।
मंगलवार की सुबह राहगीरों ने सुरसर नदी में शव तैरते देखा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मृतक की पहचान के बाद परिजनों और भीमपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाना लाया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने घर ले गए।
परिजनों के अनुसार शिवनाथ ठाकुर तीन दिन पहले साइकिल लेकर घर से बिना बताए निकल गए थे। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को जब नदी में शव मिला, तो परिजनों ने उसकी पहचान की। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का कहना है कि मृतक का गला धारदार हथियार से रेता गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल और अन्य परिस्थितियों की जांच की जा रही है। शिवनाथ ठाकुर की हत्या की आशंका से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं