Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाईन बाजार डाकघर के पास शुक्रवार को भीमनगर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड नंबर 11 निवासी विंदेश्वरी मेहता (50 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया और करजाईन बाजार निवासी ट्रक मालिक के घर के पास ट्रक खड़ा कर भाग निकला।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और ट्रक को थाने में रखा गया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंदेश्वरी मेहता बाइक पर सवार होकर फकीरना की ओर जा रहे थे, तभी डाकघर के पास ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है, और वे सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं