सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लौकहा थाना ले जाया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब श्री झा ने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का समय मांगा था।
श्री झा ने भूमिहीनों को 05 डिसमिल जमीन देने, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि 3000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये करने, मरौना प्रखंड को बैरिया मंच के माध्यम से सुपौल से जोड़ने, बरूआरी पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने और मरौना में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के निर्माण की मांग की थी।
हालांकि इन मांगों पर चर्चा के लिए समय देने के बजाय प्रशासन ने उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने तक हिरासत में रखा। गिरफ्तारी के बाद श्री झा ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि वह इस कार्रवाई से डरने या झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को उठाना मेरा कर्तव्य है, और मैं इसे जारी रखूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं