सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत रतहो गांव में गुरुवार रात एक चूड़ा मिल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस हादसे में मिल संचालक शिव नारायण यादव का घर, अनाज, मशीनें, आटा चक्की और सरसों तेल का प्लांट पूरी तरह से नष्ट हो गया। मिल संचालक ने बताया कि आग से लगभग 5 लाख रुपये की क्षति हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मिल में काम कर रहे मजदूरों द्वारा फेंकी गई राख से आग भड़की, जो देखते ही देखते मिल और आसपास के क्षेत्रों में फैल गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों ने बिना देर किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण अगलगी से पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट गया है। शिव नारायण यादव ने बताया कि आग ने उनके घर का सबकुछ खत्म कर दिया है और अब वे आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए हैं। परिवार ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं