सुपौल। पिपरा प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में बुधवार को दीप नारायण पोद्दार उर्फ दीपू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दीप नारायण पोद्दार की 17 जनवरी को अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दौरान राजद नेताओं ने प्रखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था की कड़ी निंदा की।
राजद नेताओं ने कहा कि पिपरा प्रखंड में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महेशपुर और श्यामनगर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले दिनदहाड़े पिपरा में सीएसपी संचालक रितेश पांडेय से लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं घटी थीं। वक्ताओं ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों में प्रशासन का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है।
राजद परिवार ने संकल्प लिया कि यदि दीप नारायण पोद्दार के परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो राष्ट्रीय जनता दल उग्र आंदोलन करेगी। सभा में वक्ताओं ने पोद्दार की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतराम, युवा प्रदेश महासचिव प्रभाकर प्रसाद, प्रवेश प्रवीण, विवेक कुमार, अजय कुमार, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव सोनू चौधरी, युवा राजद जिला सचिव राजेश कुमार, बिपिन यादव, अमरेंद्र यादव, अनमोल यादव, नगर अध्यक्ष सतीश शाह, मुकेश नायक, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, मोहम्मद मतीन, पप्पू कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद कमरुल, मनोधर यादव, पंकज ठाकुर, सरवन कुमार और नदीम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं