सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुर वार्ड नंबर 14 में रविवार की दोपहर एक 26 वर्षीय महिला बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घायल महिला अंजुम खातून (25) रविवार की सुबह अपने घर के आंगन में लगे चापाकल से पानी भर रही थी, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। महिला के झुलसने की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्य तुरंत उसे अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर सूर्यकिशोर मेहता ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों ने बिजली विभाग से घटना के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं