Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, लाखों की लूट, पिपरा बाजार में तनाव का माहौल



सुपौल। पिपरा बाजार के सुभाष चौक से 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार को अपराह्न लगभग 4:00 बजे की है। मृतक की पहचान अमहा तेतराही निवासी दीप नारायण पोद्दार (45 वर्ष) उर्फ दीपू के रूप में हुई है, जो बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

दीपू पेट्रोल पंप से नगदी जमा करने पिपरा स्थित बैंक आ रहे थे, तभी पिपरा-सुपौल पथ पर लाल निवास के सामने बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। जब दीपू ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और डिक्की में रखे नगदी लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन अपराधी हथियार दिखाकर भाग निकले।

घायल दीपू को स्थानीय लोगों ने तुरंत सीएससी पिपरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।

इधर घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। पूरे पिपरा बाजार में भय और आक्रोश का माहौल बन गया और व्यापारियों ने स्वत: स्फूर्त रूप से अपनी दुकानें बंद कर दीं। गुस्साए युवकों ने सुभाष चौक पर मृतक का शव रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही में जुटे थे। लोगों ने बताया कि दीपू अपने सामाजिक और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके पिता लक्ष्मी नारायण पोद्दार सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और बड़े भाई लेख नारायण पोद्दार पिपरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। दीपू के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है।

घटना के बाद पुलिस की अनुपस्थिति ने स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसपी का लगातार दौरा जारी है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना ने कानून वव्यस्था पर कई सवाल खड़े कर दिया है। 




कोई टिप्पणी नहीं