Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा गया समा


सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। महोत्सव में एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीएसपी राजू रंजन कुमार, डीसीएलआर साहेब रसूल और नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पतंगबाजी रही, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ने भी हिस्सा लिया। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों के उड़ने से महोत्सव में रोमांच का माहौल बन गया। साथ ही, मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जो स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास था।

इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी महोत्सव में चार चांद लगाए। लोक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन ने न केवल मकर संक्रांति की खुशियां साझा करने का मौका दिया, बल्कि क्षेत्रीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत किया। मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्कूली छात्रों को अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं