सुपौल। पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोलहनिया गांव में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रूप लाल चौधरी ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए वैश्य समाज की 56 उपजातियों को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत समाज को उपजातियों में विभाजित कर राजनीतिक रूप से कमजोर किया गया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करें।
बैठक के बाद जिलाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर पंचायत के 51 विधवा, लाचार महिला और विकलांग लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही राजदेव साह को पथरा उत्तर पंचायत का राष्ट्रीय वैश्य महासभा का पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने पंचायत के वैश्य समाज द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होकर सभी उपस्थित लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं