सुपौल। सिमराही नगर पंचायत के सफाईकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण नगर क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य पूरी तरह ठप हो गया। सफाईकर्मियों का आरोप है कि उनके करीब आठ माह का बकाया ईपीएफ भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
सफाईकर्मियों ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 से 1 जून 2024 तक उनसे नियमित रूप से कार्य लिया गया और इस दौरान उनके वेतन से ईपीएफ की कटौती की गई। बावजूद इसके, बार-बार अनुरोध करने पर भी उन्हें बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। हाल ही में सफाईकर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी सिमराही, बीडीओ राघोपुर, एसडीएम वीरपुर, और डीएम सुपौल सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने दो दिनों के अंदर बकाया भुगतान का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन मांग पूरी न होने पर उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी।
सफाईकर्मियों ने नगर कार्यालय के सामने धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह की मजदूरी का भी भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इससे उनके परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। सफाईकर्मियों का कहना है कि संबंधित एनजीओ को भी कार्यालय से पिछले चार महीने से भुगतान नहीं हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं