Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए शांति समिति की बैठक


सुपौल। गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक आयोजित करने के उद्देश्य से रविवार को कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की।

बैठक में गणतंत्र दिवस के झंडोतोलन कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित किया गया और तय समय सारणी के अनुसार सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि झंडोतोलन कार्यक्रम को सभी क्षेत्रों में समयबद्ध तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति इस राष्ट्रीय उत्सव का हिस्सा बन सके।

थानाध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से आपसी समन्वय बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की, ताकि समारोह का महत्व बढ़ सके। बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समाज में नशीले पदार्थों जैसे कोरेक्स और शराब के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए जानकारी साझा करने की अपील की। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस संबंध में पुलिस को सूचित करें ताकि इन पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।

बैठक में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, कुनौली मुखिया दिलीप रजक, मनोज सिंह, हरे राम मेहता, विजय गुप्ता, राशिद अहमद, धर्मेंद्र रजक, कमलपुर सरपंच अमर झा, पूर्व प्रमुख अनिता देवी, करमचंद्र यादव, युनेन्द्र कुमार (लाली), राधेश्याम गुप्ता, जिबछ मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं