सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर दो में छठी के उपलक्ष्य में वितरित मिठाई खाने से अलग-अलग परिवारों के आठ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी पीड़ितों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है।
इस घटना में फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित लोगों में 72 वर्षीय तेतरी देवी, 25 वर्षीय राजेश कुमार, 30 वर्षीया पूनम देवी, 55 वर्षीया उमा देवी, 12 वर्षीय प्रिंस कुमार, 21 वर्षीय रंजेश कुमार, 12 वर्षीय सौरभ कुमार और 22 वर्षीया पूजा कुमारी शामिल हैं।
परिजनों के अनुसार पड़ोसी जयकृष्ण यादव के रिश्तेदार ने पुत्र प्राप्ति की खुशी में मिठाई का वितरण किया था। गुरुवार रात मिठाई खाने के बाद देर रात सभी को मन घबराने और उल्टी की शिकायत होने लगी। स्थानीय चिकित्सकों से प्राथमिक उपचार कराने के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो शुक्रवार सुबह सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुष्टि की कि यह मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा है। सभी पीड़ितों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। फूड प्वाइजनिंग की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासन से फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच कराने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं