सुपौल। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को बिहार बंद का प्रभाव सुपौल जिले में मिला-जुला रहा। सुबह 10 बजे तक बाजारों और सड़कों पर सामान्य गतिविधियां जारी रहीं, लेकिन 11 बजे के बाद पप्पू यादव समर्थक झंडे लेकर सड़कों पर उतरे और दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील करने लगे। सुपौल में बिहार बंद का असर पूरी तरह नहीं देखा गया, लेकिन कई स्थानों पर आवाजाही प्रभावित हुई और बाजार आंशिक रूप से बंद रहे। लगभग दो घंटे तक त्रिवेणीगंज का बाजार पूरी तरह ठप रहा।
समर्थकों के आग्रह पर लोहिया नगर चौक, महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, स्टेशन चौक समेत विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को कुछ समय के लिए बंद रखा। समर्थकों ने बंद के दौरान लोगों को सांसद पप्पू यादव के समर्थन में शामिल होने का आग्रह किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
त्रिवेणीगंज प्रखंड में भी बंद का असर देखने को मिला। छात्र-युवा शक्ति के समर्थकों ने एनएच 327 ई पर प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराया। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी परीक्षा के पुन: आयोजन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं, और इसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए।
छात्र-युवा शक्ति के समर्थकों ने लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए इसे छात्रों के अधिकारों पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जानबूझकर परीक्षाओं में गड़बड़ी कर बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रच रही है। छात्रों ने मांग की है कि बीपीएससी परीक्षा तुरंत रद्द हो और छात्रों को न्याय मिले।
कोई टिप्पणी नहीं