Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : डीएम ने रिंग बांध और विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को निर्मली के चारों ओर बने रिंग बांध का निरीक्षण किया। डीएम ने बांध पर बनी सड़क की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने रिंग बांध के किनारे तेजी से हो रहे सरकारी भूमि के अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया। नगर पंचायत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।

डीएम ने निर्माणाधीन जजेज आवास और जेल भवन का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद संवेदक और जेई को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं