सुपौल। एनएच 327ई पर बघला पुल के पास बुधवार को एक बाइक की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय राहगीरों और आस-पास के लोगों ने तुरंत घायल छात्रा को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
घायल छात्रा की पहचान मलहनमा वार्ड नंबर 08 निवासी प्रमोद यादव की 14 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। वह त्रिवेणीगंज बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने छात्रा को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की हालत स्थिर बताई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। इस दुर्घटना से परिवार और स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश का माहौल है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन से कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि एनएच 327ई पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से अक्सर हादसे होते रहते हैं। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं, और बाइक सवार की पहचान और कार्रवाई के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं