Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नगर परिषद की बैठक में शहर को सुंदर बनाने पर दिया जोर



सुपौल। नगर परिषद सुपौल की सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर परिषद सभागार में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में उप मुख्य पार्षद रजिया प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) देवर्षी रंजन समेत सभी वार्ड पार्षद और नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित आगमन को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष शहर के विकास से जुड़ी कई प्रमुख मांगें रखने का प्रस्ताव दिया। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने बैठक के दौरान कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरवासियों का सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

बैठक में सदस्यों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा, जिससे सुपौल का विकास और स्वच्छता अभियान को गति मिल सके। इस मौके पर वार्ड पार्षद अजीत कुमार आर्य, मनीष सिंह, गगन ठाकुर, राजा हुसैन, मोहम्मद जावेद, राजकिशोर कामत, शिवराम यादव, शंकर राम, कामेश्वर पासवान, राजेश ठाकुर, संदीप ठाकुर, मिथिलेश मंडल, शिवनंदन कामत, लवली कुमारी, गीता सिंह, लक्ष्मी देवी, संगीता सिंह, फरहाना सुल्तान, गुलशन आरा, बीबी खुदेजा, रेणु देवी और जयमाला देवी समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं