सुपौल। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनायक प्रसाद यादव की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को युवा एकता सुपौल द्वारा सदर अस्पताल के ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर, डीपीसी बाल कृष्ण चौधरी, डीएमएनई शशि भूषण प्रसाद, डॉ. विकास कुमार, आयुष्मान भारत के शशिकांत, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद और युवा एकता के संयोजक विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
युवा एकता के संयोजक विवेक कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जिले में किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी नहीं होने देना है। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए रखा जाएगा। शिविर को सफल बनाने में लैब इंचार्ज ठाकुर चंदन सिंह, काउंसलर किरण मिश्रा, मुकेश कुमार, जीएनएम ज्योति जांगीड़ और एएनएम दीपशिखा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह रक्तदान शिविर न केवल पूर्व मंत्री विनायक प्रसाद यादव की स्मृति को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास था, बल्कि समाज में रक्तदान की महत्ता को रेखांकित करने और जरूरतमंदों की मदद का संकल्प व्यक्त करने का भी उदाहरण बना। इस मौके पर रक्तदान करने वालों में सुबोध कुमार झा, आदित्य राज, दिव्यम झा, रविंद्र कुमार, मयंक चौधरी, विवेक कुमार, मोहम्मद इरसाद आलम, मोहम्मद साजिद, शुभम तन्मय, रविंद्र कुमार यादव, शुभम कुमार सिंह, उज्जवल कुमार भारती, नीतिन सिंह, मोहम्मद असलम, रंजन कुमार सहनी, महाकांत कुमार, मोहम्मद वसीम, सुमित यादव, कुणाल झा, प्रभात झा, प्रमोद मंडल, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद दानिश, धर्मेंद्र यादव, ओम प्रकाश, शिवम कुमार, बाल कृष्ण कुमार और प्रमोद कुमार सहित कई रक्तवीर शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं