Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

करिहो पंचायत में होगा दो दिवसीय हिंदू-मुस्लिम एकता सम्मेलन, तैयारियां शुरू



सुपौल। सदर प्रखंड के करिहो पंचायत में आगामी 6 और 7 फरवरी को दो दिवसीय हिंदू-मुस्लिम एकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को पंचायत के सभी हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें जलसे की तैयारियों पर चर्चा की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देश में बढ़ते हिंदू-मुस्लिम विवादों के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देना है। सम्मेलन में दूर-दराज से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु शामिल होकर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देंगे।इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है। सम्मेलन के कोषाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद सफरोज आलम, सचिव के रूप में मोहम्मद नजीर आलम और अध्यक्ष के रूप में कामत प्रसाद गुप्ता को चुना गया है।

बैठक में मौलाना मोहम्मद फारूक हयाती, नियाज अहमद कश्मीर, पूर्व सरपंच रामनारायण मंडल, समाजसेवी प्रोफेसर राजेंद्र यादव, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, लक्ष्मण यादव, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद शौकत, राधेश्याम चौधरी, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद मंजूर आलम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद कौसर, दिलीप कुमार दास, शिवनारायण मंडल, सुनील मंडल, तपेश्वरी यादव, पवन यादव, विशेश्वर पाठक, केलू मियां, आतिश कुमार मंडल, हरे राम मंडल, वीरेंद्र यादव, सुखदेव मंडल, जनार्दन यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पिछले वर्ष रामनगर में हुए हिंदू-मुस्लिम एकता सम्मेलन की सफलता को देखते हुए करिहो में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह जलसा समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देगा।

कोई टिप्पणी नहीं