सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव वार्ड नंबर-08 निवासी विजय कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने सामान्य कोटि में 50वीं रैंक प्राप्त की है, जिससे पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
विजय कुमार ने 2016-20 में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई भोला पासवान शास्त्री एग्रीकल्चर कॉलेज, पूर्णिया से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज, सबौर, भागलपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को दिया।
सफलता की खबर मिलते ही पिता भूपेंद्र नारायण यादव और माता रंभा देवी ने विजय को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। उनके पिता पशु चिकित्सालय बीना एकमा में कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। विजय के छोटे भाई अजय कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज, सहरसा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
विजय कुमार की सफलता पर रामकुमार यादव, कामेश्वर यादव, मिश्रीलाल यादव, फुलदेव यादव, सुधीर कुमार यादव, किशोर साह, तेज नारायण साह, रामदेव यादव सहित अन्य ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं