सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के महुआ-मझारी चौक स्थित बाबा कोशिकीनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कोसी कल्प महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पवित्र यात्रा में कुल 151 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा सुबह मंदिर प्रांगण से शुरू होकर एनएच-57 से गुजरते हुए कोसी महासेतु पर स्थित कोसी नदी तक पहुँची। वहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात कन्याओं ने कोसी नदी से कलश में जल भरा और पुनः मंदिर प्रांगण लौटकर मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद जल से भरे कलश को यज्ञ भवन में स्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार बाबा कोशिकीनाथ मंदिर में कोसी कल्प महायज्ञ का आयोजन पिछले 38 वर्षों से पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किया जा रहा है। यह महायज्ञ 8 दिनों तक चलता है और पौष पूर्णिमा के दिन कोसी स्नान के साथ इसका समापन होता है। यज्ञ के साथ मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन भी किया गया है। मेला और यज्ञ दोनों ही धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर यज्ञ और मेले का आनंद ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं