सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के वार्ड नंबर 06 स्थित मध्य विद्यालय गौरीपट्टी परिसर में श्रमिक विभाग की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ढोली पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने की, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार केशरी ने बैठक में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजमिस्त्री, टाइल्स मिस्त्री, पेंटर, बढई, लौहार, बिजली मिस्त्री, वेल्डर, ईंट निर्माण मजदूर और मनरेगा श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर श्रमिक कार्ड बनवाना अनिवार्य है। मुखिया सरस्वती देवी ने श्रमिकों से अपील किया कि वे अपने कागजात जल्द से जल्द तैयार कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस बैठक में पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह समेत प्रवीण कुमार, महेंद्र सरदार, सुक्रांति सादा, बीना देवी, संतोष सरदार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में शामिल श्रमिकों ने विभाग की योजनाओं पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में सरकार द्वारा और सहायता की उम्मीद जताई।
कोई टिप्पणी नहीं