सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर रविवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पिपरा प्रखंड कार्यालय का दौरा किया। जिलाधिकारी ने बीडीओ शिवेश कुमार सिंह के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छुट्टी के दिन जिलाधिकारी के दौरे ने स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल बना दिया है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिपरा प्रखंड में निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सकते हैं। इस हॉस्पिटल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 2 फरवरी 2024 को पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। इसलिए उनकी यात्रा के दौरान इस परियोजना की प्रगति का निरीक्षण प्राथमिक एजेंडे में शामिल हो सकता है।
मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सुपौल-अररिया एनएच 327ई और वीरपुर-बिहपुर एनएच 106 को जोड़ने वाली नई सड़क की घोषणा होने की भी संभावना जताई जा रही है। यह सड़क दीनापट्टी पंचायत में स्थित निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से होकर गुजरेगी, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आमलोगों को सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर पिपरा और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग मुख्यमंत्री से क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर चर्चा और नई घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा की संभावना को देखते हुए सभी विभागों को तैयार रहने और कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने पिपरा प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क रहने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं