सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव के समीप मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन चौकीदार और एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी सुपौल न्यायालय में कैदी को प्रस्तुत करने के बाद मंडल कारा में कैदी को जमा कर त्रिवेणीगंज थाना लौट रहे थे।
रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच, अत्यधिक कोहरा और धुंध के कारण उनका ऑटो अनियंत्रित होकर एनएच 327ई पर पलट गया। हादसे में चौकीदार धीरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार और सब-इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार और थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं