सुपौल। पूर्व कारा मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ मेहता की 94वीं जयंती भीमनगर स्थित मोदनारायण महाविद्यालय में आचार्य रामविलास मेहता की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय मेहता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मिथिलेश कुशवाहा ने स्व. बैद्यनाथ मेहता को युगदृष्टा और ईमानदारी का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए कोसी क्षेत्र के विकास की नींव रखी। उन्होंने यह भी कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके मार्गदर्शन से बिहार के विकास को नई दिशा दे रहे हैं। आचार्य रामविलास मेहता ने स्व. बैद्यनाथ मेहता के व्यक्तित्व को गागर में सागर जैसा बताया और कहा कि वे हमेशा समाज के विकास और चिंतनशील समाज के निर्माण के लिए समर्पित रहे।
पूर्व प्राचार्य यदुनंदन मेहता ने कहा कि स्व. बैद्यनाथ मेहता कोसी के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी कर्मठता और ईमानदारी से बिहार में अपनी अलग पहचान बनाई। पंचायत के मुखिया बबलू यादव ने कहा कि बैद्यनाथ बाबू लोहियावादी विचारक और समाजवादी नेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। जवाहर ऋषिदेव ने कहा कि स्व. बैद्यनाथ मेहता समाज के विकास और उन्नति की निरंतर चर्चा करते रहे और उनके विचारों से प्रेरणा ली। इस मौके पर अशोक सिंह, मनोहर कुमार मेहता, चंदेश्वर साह, राम प्रकाश मेहता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं