सुपौल। वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर शाम बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 01 से 90 बोतल नेपाली देशी शराब और 5 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली।
थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बनैलीपट्टी वार्ड संख्या 01 में शराब की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। कुछ देर बाद दो बाइकों पर तीन तस्कर आते हुए दिखे। तलाशी के दौरान बाइक पर रखी बोरी में 90 बोतल नेपाली देशी शराब और 5 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रानीपट्टी वार्ड संख्या 01 निवासी सुजीत सादा, अमलेश सादा और सुजीत पासवान के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्क है और इस तरह की गुप्त सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं