Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : 9 साल बाद महिला का दोबारा हुआ परिवार नियोजन ऑपरेशन, आशा कार्यकर्ता पर फर्जीवाड़े का लगा आरोप


सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला जिसका परिवार नियोजन का ऑपरेशन 9 साल पहले 2016 में हो चुका था, उसका पुनः 2 जनवरी 2025 को उसी अस्पताल में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कर दिया गया। यह मामला क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद का कारण बन गया है।

जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 06 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 131 की आशा कार्यकर्ता पार्वती देवी ने इस मामले को उजागर करते हुए सुपौल के सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 07 निवासी प्रदीप ऋषिदेव की पत्नी सुनीता देवी का परिवार नियोजन का ऑपरेशन पहले ही हो चुका था। इसके बावजूद वार्ड नंबर 07 की आशा कार्यकर्ता चांदनी कुमारी ने 2 जनवरी 2025 को सुनीता देवी का दोबारा ऑपरेशन करवा दिया।

पार्वती देवी का कहना है कि चांदनी कुमारी ने आंकड़ों में हेरफेर करते हुए महिला की बच्चों की संख्या को गलत तरीके से दिखाकर यह ऑपरेशन करवाया। यह कार्रवाई न केवल गलत है बल्कि पूरी तरह अवैध भी है। सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। इस संबंध में जांच कमेटी गठित की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित आशा कार्यकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं