सुपौल। गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 77 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं, नाश्ता, तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं। इस प्रकार के शिविर मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रहे हैं।
स्वास्थ्य प्रबंधक अभिनव आनंद ने बताया कि शिविर में महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर, एल्बुमिन प्रोटीन, एचआईवी, वजन आदि की जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के लिए विशेष परामर्श दिया गया, ताकि जच्चा और बच्चा प्रसव के बाद भी स्वस्थ रहें।
कोई टिप्पणी नहीं