Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : पुलिस ने 61.5 लीटर अंग्रेजी शराब किया जब्त, तस्कर फरार

 


सुपौल। वीरपुर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के कौशिकी भवन के समीप से 61.5 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नए साल के मौके पर नेपाल से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गश्ती तेज कर दी और कुछ पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया।

गश्ती के दौरान पुलिस ने कौशिकी भवन के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को देखा, जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर अपनी बाइक और सामान छोड़कर फरार हो गया। जब्त सामान की जांच में बोरी से 61.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो विभिन्न ब्रांडों की थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और फरार तस्कर की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई ने नए साल के मौके पर क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाने का संकेत दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं