सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘यंग इंडिया बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस सुपौल इकाई द्वारा प्रवक्ताओं के चयन हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस सुपौल के अध्यक्ष श्री चुन चुन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि ‘यंग इंडिया बोल’ न केवल युवाओं को अपनी बात रखने का मंच प्रदान करता है, बल्कि उन्हें समाज और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला प्रभारी श्री मृणाल कामेश रहे। उन्होंने अपने संबोधन में युवा कांग्रेस के इस प्रयास की सराहना की और युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता को निखारने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
इस दौरान प्रखंड कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार ने भी ‘यंग इंडिया बोल’ को युवाओं के लिए अपनी पहचान बनाने का एक सुनहरा अवसर बताया। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी क्षमताओं को साबित करने का एक मजबूत मंच दिया। मौके पर युवा कांग्रेस सहरसा के उपाध्यक्ष मंशु, विवेक केजरीवाल, मयंक अग्रवाल, अंकित झा, समरेश, गुलाबचंद साह, चंदन, छोटू, राहुल, विशम्बर सहित अन्य कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं