Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का हुआ आयोजन


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड के समीप स्थित गायत्री शक्ति पीठ में आगामी 15 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाले 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने ध्वजारोहण कर यज्ञ के प्रथम चरण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, दिलीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, पवन जायसवाल और गायत्री पीठ के सदस्यों ने भूमि पूजन में भाग लिया। मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा, "हमारा देश ऋषि-मुनियों का देश है। गायत्री पीठ की स्थापना का उद्देश्य न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि का वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने विश्व को एक परिवार के रूप में देखने की प्रेरणा दी और गायत्री परिवार इसी दिशा में कार्यरत है।

मंत्री श्री बबलू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे धर्म की रक्षा और देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। आज भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर उनकी कोशिशों से स्थापित हुआ है। मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी सदैव धर्म-कर्म के पथ पर चलते हुए समृद्धि और शांति का मार्ग अपनाते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से ईश्वर का जयकारा लगाते रहने और आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं