सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के मानगंज पूर्वी में शनिवार को हिंदू सेवा संगठन के तत्वावधान में भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ 501 कन्याओं द्वारा निकाली गई इस शोभा यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।
न्यू हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कोरियापट्टी स्थित सुरसर नदी पहुंची। वहां कन्याओं ने सुरसर नदी से पवित्र जल भरकर पुनः हनुमान मंदिर में वापसी की। हनुमान मंदिर परिसर में शोभा यात्रा के समापन के बाद अखंड संकीर्तन का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शोभा यात्रा और संकीर्तन में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जिप सदस्या पूनम कुमारी, पवन कुमार अग्रवाल, भूषण दिवाकर, मोहन सिंह, कमल ठाकुर, उमेश कुमार मेहता, रूपेश कुमार, मिंटू कुमार, राहुल राज, प्रणव कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार, विपिन कुमार, महेश कुमार, सुधीर कुमार, शशिभूषण कुमार सिन्हा, कृष्णदेव मेहता और अरुण कुमार शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं