Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मकर संक्रांति पर शनि मंदिर परिसर में भव्य खिचड़ी भंडारे का हुआ आयोजन, 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया किया प्रसाद ग्रहण


सुपौल। मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को श्रीश्री 108 बाबा रामदास राम जानकी ठाकुरबाड़ी अखाड़ा सह शनि मंदिर में भव्य खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी, पापड़, तिलौड़ी, अचार, चोखा, चटनी, दही और चीनी का प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन समिति के सदस्‍यों ने बताया कि यह भंडारा श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित किया गया। बताया कि वर्ष 2013 से हर शनिवार को खिचड़ी प्रसाद वितरण की परंपरा चली आ रही है। प्रारंभ में 1.25 किलो चावल से शुरू हुए इस आयोजन में अब हर शनिवार 50 किलो चावल की खिचड़ी तैयार कर भक्तों में वितरित की जाती है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 1 मई 2014 को की गई थी। तब से हर शनिवार भक्तजन दूर-दूर से यहां पूजा-अर्चना और अपनी मनोकामना के लिए आते हैं। मकर संक्रांति के विशेष अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्य दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला। श्रद्धालुओं ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे भव्य आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।

भंडारे को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्यों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसमें रामकुमार चौधरी, हीरालाल कामत, वार्ड पार्षद शिवजी कामत, नलिन जायसवाल, मणिकांत कामत, उपेंद्र सिंह, कुंदन कामत, संजीव सिंह बबलू, संजय चौधरी, ललिता जायसवाल, योगमाया दीदी, रीना बाला, नीता कुमारी, रितिका कुमारी, मोनिका कुमारी, कला कुमारी, मीणा देवी, अहिल्या देवी और रानी कुमारी सहित कई लोगों का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं