Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मां के सम्मान में वृक्ष दान कार्यक्रम आयोजित, 500 से अधिक पौधों का हुआ वितरण


सुपौल। शिक्षित, विकसित और समृद्ध छातापुर के बैनर तले रविवार को बलुआ पंचायत स्थित विनोबा भावे मैदान में "मां के सम्मान में वृक्ष दान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पनोरमा सीएमडी संजीव मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 500 से अधिक फलदार पौधे वितरित किए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वृक्षारोपण के जरिए पर्यावरण को बेहतर बनाने में योगदान दें। इस आयोजन में सैकड़ों ग्रामीणों, जीविका दीदियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

श्री मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा क‍ि यह धरती ललित बाबू की है। उनके विजन और कार्यों को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज शिक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि पर जागरूकता की आवश्यकता है। बाहरी लोगों को इन मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए स्थानीय उम्मीदवारों को ही चुनें, जो आपके सुख-दुख में आपके साथ रहें। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं