सुपौल। जिले की प्रख्यात समाजसेवी ललिता जायसवाल ने अपना 50वां जन्मदिन समाजसेवा के विभिन्न कार्यों के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने विधवा और दिव्यांग महिलाओं के साथ केक काटा और उनके बीच कंबल का वितरण किया, ताकि ठंड के इस मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
समारोह के दौरान श्रीमती जायसवाल ने अपनी संस्था मनी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाज के उत्थान में योगदान देने वाली महिला समाजसेवियों को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने एक स्कूल में बच्चों के साथ केक काटा और पौधारोपण किया।
अपने जन्मदिन को और भी विशेष बनाते हुए श्रीमती जायसवाल ने जिला मुख्यालय स्थित गायत्री मंदिर में गरीब और कचरा बीनने वाले बच्चों के साथ केक काटा। उन्होंने इन बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया और उनके बीच कॉपी और पेन वितरित किए। साथ ही बच्चों को शिक्षित होकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
इसके बाद श्रीमती जायसवाल सुपौल सदर अस्पताल पहुंचकर गरीब मरीजों और उनके परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया। शाम को उन्होंने महावीर मंदिर में अष्टयाम भजन-कीर्तन में भाग लिया और समाज की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रीमती जायसवाल का कहना है कि अगर मेरे प्रयास से समाज के किसी वर्ग का भला होता है तो मैं इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानती हूं। हर व्यक्ति को समाज और देश के विकास में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए।
श्रीमती ललिता जायसवाल इससे पहले भी समाजसेवा के कई कार्य कर चुकी हैं और उन्होंने अपने सेवा कार्यों से समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके इस प्रयास की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं