सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में शुक्रवार को कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर कोर्स का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, महिलाओं के लिए टेलरिंग कोर्स की भी शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस दिशा में आईटीआई वीरपुर में आयोजित कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर कोर्स में 30 युवक-युवतियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के सफल समापन पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यालय में ही टेलरिंग कोर्स की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लगभग 30 से 40 महिलाएं लाभान्वित होंगी। टेलरिंग कोर्स 4 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर आईटीआई वीरपुर के प्रिंसिपल प्रभाकर कुमार और कोर्स संयोजक संजय कुमार ने कोर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसबी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट रूपेश शर्मा, शैलेश कुमार सिंह, एएसआई सनातंबा सिंह, दीपक सोनार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं