सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने शुक्रवार को नाका ड्यूटी के दौरान 672.250 किलोग्राम गांजा जब्त कर तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। जब्त गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बॉर्डर पिलर नंबर 221/1 के समीप नेपाल से भारत में गांजे की एक बड़ी खेप तस्करी की जाएगी। इस सूचना के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में छह सदस्यों की एक नाका टीम तैनात की गई।
नाका दल ने रातभर सतर्कता के साथ निगरानी की, लेकिन तस्कर नजर नहीं आए। जब दल पलार नदी के रास्ते वासुदेव घाट की ओर लौट रहा था, तो उन्हें गांजे जैसी गंध महसूस हुई। जांच करने पर टीम को एक स्थान पर 24 सील बंद पैकेट मिले। नारकोटिक्स डिटेक्शन किट से जांच में सभी पैकेट में गांजा पाया गया। कुल वजन 672.250 किलोग्राम निकला।
एसएसबी टीम ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त गांजा कुनौली थाना को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में शामिल टीम की मुस्तैदी और सटीक कार्यवाही की सराहना की गई। कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है। उन्होंने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं