सुपौल। एसएसबी की 45वीं बटालियन के जवानों ने भपटियाही पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 379 बोतल नेपाली शराब और एक ऑटो जब्त किया। इस दौरान तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी सिमरीघाट के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 220/2 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने भारत के कोढ़ली गांव से आ रहे एक संदिग्ध ऑटो को रोका। ऑटो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए ऑटो को पकड़ लिया।
ऑटो की तलाशी के दौरान उसमें 379 बोतल नेपाली शराब (कुल 113.7 लीटर) बरामद की गई। शराब को तस्करी कर भारत लाया जा रहा था।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के मो. नूर हसन के पुत्र मो. शमशाद के रूप में हुई है। कागजी कार्रवाई के बाद जब्त शराब और ऑटो को भपटियाही पुलिस को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मुकेश चंद्र और एसआई आकाश आनंद शामिल थे। जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से शराब की तस्करी की यह बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई।
कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि एसएसबी और स्थानीय पुलिस की टीम लगातार सीमा पर गश्त कर रही है और तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और बड़ी सफलता है।
कोई टिप्पणी नहीं