सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड नंबर 07 में निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। बबन मेहता के दरवाजे पर आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा ने फीता काटकर किया।
यह शिविर ग्लोबल आंखा अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। विराटनगर के डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने 35 लोगों की निःशुल्क आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को चश्मा और दवा का वितरण किया। जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में आंखों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में सुविधा के अभाव और आर्थिक समस्याओं के कारण कई लोग जांच नहीं करवा पाते। इस शिविर का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों को समय रहते आंखों की बीमारियों से बचाना है।
शिविर के आयोजन में सुमन कुमार, सुशील मेहता, चंदन कुमार राम, बबन मेहता समेत कई लोग सक्रिय रहे। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस प्रयास की सराहना की। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं